News

‘विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान’ विषय पर कार्यक्रम

नाहन(हिमाचल प्रदेश) सेवाकेंद्र द्वारा “विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की वरिष्ठ आदरणीया राजयोगिनी बीके चंद्रिका दीदी जी ( उप-क्षेत्र प्रमुख ब्रह्माकुमारीज़ महादेव नगर गुजरात, अध्यक्षा कला एवं संस्कृति प्रभाग, अध्यक्षा युवा प्रभाग
ब्रह्माकुमारीज़)। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे माननीय सांसद श्री सुरेश कश्यप जी ,विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव बिंदल जी (प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी) एवं भ्राता श्री संजय आहूजा जी(प्रबंध निदेशक )। माननीय सांसद श्री सुरेश कश्यप जी,  बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल जी,श्रीमती रजनी कश्यप जी एवं श्रीमती मधु बिंदल जी, संजय आहूजा जी ने सिरमौरी टोपी,शॉल एवं फूल देकर चंद्रिका दीदी जी का भव्य स्वागत किया तथा इनर व्हील क्लब और वैश्य सभा ने भी दीदी जी का स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री सुरेश कश्यप जी ने इस भव्य कार्यक्रम में दीदी जी के आने पर उनका धन्यवाद किया तथा उन्होंने कहा कि योग से ही विकारों से मुक्ति पाई जा सकती है। दीदी जी से जो विचार सुने उन्हें धारण करने की जरूरत है। योग के माध्यम से हम एकाग्रचित हो सकते हैं।

उनके पश्चात भ्राता श्री संजय आहूजा जी ने दीदी जी का स्वागत एवं धन्यवाद किया और कहा कि उनके द्वारा बताए गए  मार्ग पर चलने का प्रयास अवश्य करेंगें।

इस अवसर पर राजयोगिनी बीके चंद्रिका दीदी जी ने बताया कि मन को वश करने के लिए ध्यान आवश्यक है। जैसा हमारा संग होगा वैसा ही हमारा रंग होता है इसलिए  यदि हम परमात्मा का संग करेंगे तो उनके समान बन जाएंगे। दीदी जी ने बताया कि योगी की स्थिति मान-अपमान, निंदा-स्तुति,सफलता-असफलता ,जय-पराजय हर परिस्थिति में एक जैसी रहती है। यह ज्ञान परमात्मा के सिवाय हमें कोई सीखा नहीं सकता और परमात्मा अजन्मा, अव्यक्त,निराकार, अभोक्ता है। उन्होंने बताया कि हम मनुष्य मन बुद्धि संस्कार सहित चैतन्य आत्मा है और आत्मा के साथ गुण शांति, प्रेम,सुख,पवित्रता, ज्ञान,आनंद और शक्ति है। स्मृति हमारे जीवन का एक आधार है। स्मृति माना ही याद। जैसी स्मृति वैसी स्थिति अर्थात स्मृति का प्रभाव हमारी स्थिति पर पड़ता है।

तत्पश्चात राजयोगिनी बीके मीना दीदी जी ने भी इस “विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बीके सुशील भाई जी द्वारा किया गया। कुमारी मृणालिणी द्वारा “मेरे आंगन यह द्वारे” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। ब्र.कु प्रियंका बहन ने एक सुंदर गीत सुनाया। बबीता और कमलेश ने बहुत मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किया।स्थानीय सेवाकेंद्र इंचार्ज आदरणीया बीके रमा दीदी जी ने कार्यक्रम मे आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत सत्कार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर अनेक भाई-बहन मौजूद रहे और कार्यक्रम से लाभ उठाया।

photo caption
nhn1.  कार्यक्रम में उपस्थित सभा
nhn2. कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए बीके चंद्रिका दीदी अध्यक्षा कला एवं संस्कृति प्रभाग ,और युवा प्रभाग ,माननीय सांसद सुरेश कश्यप जी ,डॉ.राजीव बिंदल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ,संजय आहूजा जी ,बीके रमा दीदी, बीके सुशील भाई |
nhn 3.दीदी जी के प्रवचन को सुनते हुए भाई बहनें |
nhn4.आदरणीय चंद्रिका दीदी जी को शाल ओढ़ा कर सम्मान  करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल जी साथ में माननीय सांसद सुरेश कश्यप |
nhn 5.भ्राता संजय आहूजा को ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए बीके चंद्रिका दीदी जी |
nhn6. सांसद सुरेश कश्यप जी  को ईश्वरीय स्मृति चिन्ह देते हुए बीके चंद्रिका दीदी |
nhn 8. सभा को संबोधित करते हुए बीके चंद्रिका दीदी
nhn 9.कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए भ्राता संजय आहूजा जी (MD,integrated laboratories pvt। ltd.)
nhn 10. सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुरेश कश्यप जी |
nhn 11 हिमाचल प्रदेश का लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए कुमारी कमलेश ,कुमारी बबीता |